Video: चेंजिंग रूम में शिवानी ने अदनान के पैजामे का खींच लिया नारा, शर्म से मुह छिपाने लगे टिक-टॉकर

2024-07-20 383

बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अदनान शेख चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रहे होते हैं। उन्होंने ऊपर कुछ पहना नहीं होता है और वो पजामा पहन रहे होते हैं। वो जैसे ही अपने पजामे का नाड़ा बांधने जाते हैं कि तभी वहां पर शिवानी आ जाती हैं और वो अदनान का नाड़ा पकड़कर खींच देती हैं। वो तो अच्छा था कि अदनान ने कस कर अपना पजामा पकड़ा होता है। इसके बाद शिवानी वहां से हंसती हुए गार्डन एरिया में आकर बैठ जाती हैं। उनकी हंसी रूकने का नाम ही नहीं लेता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।शिवानी कुमारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। इस वीडियो को देख यूजर्स शिवानी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।