UP में Kanwar Yatra मार्ग पर नेमप्लेट वाले आदेश को बताया ‘निरर्थक’

2024-07-20 20

यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान पहचान सार्वजनिक करने मामले पर सियासत जारी है। कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह पूरी तरीके से निरर्थक आदेश है, यूपी सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए ऐसा कर रही है, जो उन्होंने 7 साल कुछ किया नहीं है जनता ने उनको पूरे तरीके से चुनाव हराया अभी इन्होंने तमाम तरीके के हथकंडे अपनाए हैं वैसे तो ढाबे हर जाति के लोगों के हैं, सरकार आपस में फूट डालना चाहती है। इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य के विपक्ष को कांवड़ लाने की सलाह देने वाले बयान पर अजय राय ने कहा कि हम सब लोग तो पंचकोशी यात्रा करने वाले हैं हम लोग तो भगवान राम का दर्शन गर्भ ग्रह में करके आए यह कितनी कितनी बार कांवड़ लेकर गए। कितनी बार भगवान राम के दर्शन किए यह बताएं।


#upnews #ajayrai #congress #upcongresschief #kanwaryatra #upgovernment #bjp #keshavprasadmaurya #akhileshyadav

Videos similaires