कोटा में शाम को रिमझिम, सुनेल में दो इंच से ज्यादा बारिश, बरधा बांध छलका

2024-07-20 56

हाड़ौती अंचल में शनिवार को कई जगह अच्छी बारिश हुई। कोटा में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को रिमझिम बारिश हुई। कोटा में बीते एक सप्ताह से बारिश का एक पैटर्न बना हुआ है। इसमें रोजाना शाम को 6 बजे बाद कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण हवा में नमी होने व दिनभर उमस के बाद लोकल प्रेशर सिस्टम बनने से कोटा शहर में शाम को बारिश हो रही है।
अच्छी बारिश से हाड़ौती के गोवा के नाम से प्रसिद्ध बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र के अल्फा नगर के पास बना बरधा बांध छलक उठा। यहां बच्चे बेखौफ होकर दीवार पर घूमकर मौज मस्ती करते नजर आए। वहीं, नोताड़ा में रिमझिम बारिश हुई। बूंदी शहर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही।

झालावाड़ जिलेभर में अच्छी बरसात हुई। झालावाड़ शहर में शाम करीब 4 बजे काली घटाएं छाई। देखते ही देखते घटाएं जमकर बरसने लगी। बरसात इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सड़कों पर पानी बह निकला। बरसात एक घंटे तक होती रही। इसके बाद भी रिमझिम का दौर जारी रहा। वहीं, पिड़ावा व सुनेल में दोपहर में मूसलाधार बरसात हुई। इससे बाजार में पानी का दरिया बह निकला। वहीं, शाम को झालरापाटन में भी अच्छी बरसात हुई। जिले में सबसे ज्यादा बरसात सुनेल में हुई। यहां सुबह 8 बजे से लेकर 4 बजे तक 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
काली घटाएं झूमकर बरसी

बारां शहर सहित जिले में काली घटाएं छा गई और झूमकर बरसी। इससे मौसम ठंडा हो गया और तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। बारां शहर में आधा घंटे तेज बारिश से सड़कों पर डेढ़ फीट तक पानी जमा हो गया। बड़गांव में आधा घंटे बरसात हुई। पलायथा में बारिश हुई।

Videos similaires