नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने प्रदूषण के मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को 742.69 करोड़ रुपए दिए हैं। दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रण करने में दिल्ली सरकार फेल हो चुकी है। इनकी लापरवाही के कारण दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है। मैं आतिशी से अनुरोध करना चाहूंगी कि वे यह झूठ फैलाना बंद करें कि केंद्र सरकार पैसा नहीं देती है, उनके पास 742.69 करोड़ रुपये का कोष है जिसमें से उन्होंने 70% भी नहीं छुआ है, इसका इस्तेमाल करें और सर्दियों में दिल्ली को गैस चैंबर बनने से रोकने के लिए तैयारी शुरू करें।
#bansuriswaraj #delhinews #aapgovernment #arvindkejriwal #bjpmp #delhipollution