Union Budget को लेकर Knight Frank India के Vivek Rathi ने जाहिर की अपनी राय

2024-07-20 4

22 जुलाई से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट 23 जुलाई को पेश करने जा रही हैं। बजट पर तमाम विशेषज्ञों की ओर से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। नाइट फ्रैंक इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक अनुसंधान विवेक राठी ने कहा कि किफायती आवास के लिए संशोधित और बड़ी योजनाएं घर खरीदारों की मदद कर सकती हैं क्योंकि यह क्षेत्र पिछले 1-2 वर्षों से पिछड़ रहा है, खासकर जब से होम लोन की ब्याज दरें और संपत्ति की कीमतें ऊंची हो गई हैं।

#unionbudget2024 #budget2024 #financeminister #nirmalasitharaman