Kanwar Yatra को लेकर Ramesh Mendola के पत्र पर BJP ने जताई सहमति

2024-07-20 9

कांवड़ यात्रा को लेकर रमेश मेंदोला के पत्र पर बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रमेश मेंदोला ने बहुत सही पत्र लिखा है। हम सबको अपने नाम और अपनी संस्कृति पर गर्व है। कांग्रेस जिस तरह से ध्रुवीकरण और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, कांग्रेस को अपने गिरेबान पर झांकना चाहिए कि जब 2006 का फ़ूड प्रोटेक्शन एक्ट जो 2011 में लागू किया था तो क्या उसमें हिंदू मुसलमान करने का प्रॉसेस था? क्या उसमें किसी एक धर्म को नीचा दिखाने का प्रॉसेस था? यह एक हेल्दी कंपीटिशन को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया है मुझे लगता है प्रत्येक भारतीय को इसमें गर्व महसूस करना चाहिए।

#NehaBagga #Congress #TwitterPolitics #UPPolice #BJP #KanwarYatra

Videos similaires