उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट बोर्ड लगाने के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। राहुल गांधी ने सही कहा था कि इनको 450 सीटें मिलेंगी तो ये संविधान खत्म कर देंगे। इन्होंने सबक नहीं सीखा, ये संविधान को खत्म करना चाहते हैं, पहले मुसलमान को खत्म फिर दलित और फिर बैकवर्ड...ये एक अलग निजाम बनाना चाहते हैं।
#mehboobamufti #pdp #jammukashmir #kanwaryatra #upgovernment