Kanwar Yatra मार्ग में Nameplate के आदेश पर Congress नेता Kapil Sibal ने साधा निशाना

2024-07-20 48

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जो कांवड़ियों की यात्रा पर आदेश दिया गया है यह हमें विकसित भारत की तरफ नहीं ले जाता है। इससे लोगों को नुकसान होगा, विवाद होगा। देश में जो उच्चतर लोग है वह इस बारे में क्यों नहीं सोचते है? क्योंकि देश में चुनाव होने वालें है किसी को फायदा होगा किसी को नुकसान। खास तौर पर उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री इस आदेश को वापस लें। पहले भी कांवड़ यात्रा होती रही है। किसको कहां खाना खाना है सब जानते है। यह सरकार तो इसलिए बची हुई है रिजर्व बैंक के द्वारा इनको करोड़ों रुपए दिए गए हैं। आज के दिन सबसे ज्यादा बच्चों और महिलाओं को पढ़ाने की जरूरत है।

#KapilSibbal #Congress #KanwarYatra #Saavan #UPPolice #BJP #CommunalPolitics

Videos similaires