प्रतापगढ़. जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने गुरुवार को अवलेश्वर में आयोजित रात्रि चौपाल में आमजन की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर ग्रामीण अपनी समस्या लेकर पहुंचे। रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी परसाराम, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल में विभिन्न समस्याओं जैसे अतिक्रमण, बिजली और पेंशन से संबंधित समस्याएं ग्रामीणों ने कलक्टर के समक्ष रखी। रात्रि चौपाल में उपस्थित सभी अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। रात्रि चौपाल जिला प्रशासन की हर व्यक्ति की समस्या के समाधान करने की मंशा का प्रतीक है और वह इस कार्य में निरंतर प्रयासरत रहेगा।
नारायण गायरी की हाथों हाथ पेंशन आवेदन स्वीकृत
यहां गांव अवलेश्वर में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने कई समस्याओं को सुना। जबकि कई का हाथों-हाथ निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए। यहां ग्राम पंचायत अवलेश्वर के ग्राम राजोरा के निवासी नारायण गायरी पहुंचे। उन्होंने जिला कलक्टर को बताया कि उन्हें दिव्यांगता पेंशन नहीं मिल रही हैं। इस पर जिला कलक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टी आर आमेटा को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि एमसीसी के कारण उनका पेंशन आवेदन स्वीकृत नहीं हो पाया था। जिसे मौके पर तुरंत स्वीकृत करवाया गया, और उन्हे पेंशन पेमेंट ऑर्डर जारी किया गया।