Kanwar Yatra Route Diversion: भगवान भोलेनाथ की आराधना का पावन महीना सावन 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। भोलनाथ की आराधना के लिए भक्तगण दूर-दूर से अभिषेक के लिए जल लेकर आते है। जिसके चलते सड़कों पर कांवड़ियों के जत्थे देखने को मिलते है।
कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा व यातायात के संचालन के लिए पुलिस ने 22 जुलाई से 4 अगस्त तक पूरे नोएडा में यातायात डायवर्जन किया है। इतना ही नहीं, यातायात पुलिस कांवड़ वाले रूट पर सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल रूम से नजर भी रखेगी। बता दें कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी कांवड़ रूट पर 24 घंटे नजर रखेंगे, जिससे किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो।
~HT.95~