घाघरा बैराज से छोड़े गए ढाई लाख क्यूसेक पानी ने मचाई तबाही, नदी की बीच धारा में फंसे सैकड़ों

2024-07-20 230

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है। बहराइच जिला भी इससे अछूता नहीं है। देर शाम चौधरी चरण सिंह बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यहां तबाही मच गई है। सैकड़ों लोग नदी की धारा में फंस गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, घाघरा बैराज से ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सुजौंली इलाके के चहलवा में खेती के काम को लेकर नदी के बीच बने टापू पर गए तक़रीबन 114 किसान नदी की बीच धारा में फंस गए। जिन्हे निकालना प्रशासन के लिए आसान काम नहीं है। फिर भी इन्हे निकालने का कठिन काम किया जा रहा है। अब तक 63लोगों को निकाला जा चुका है। नाविकों की मदद से इन्हें निकालने का काम किया जा रहा है।


~HT.95~

Videos similaires