हे राम, ये "काली' शाम! सिर्फ 14 घंटे नसीब हुआ मां का आंचल, बच्ची आंखें खोलती उससे पहले दुनिया में नहीं रही गायत्री

2024-07-19 51

मेड़ता सिटी. घर पर कॉल करके सूचना दी कि कुछ देर में हम आ रहे हैं। इधर... परिजनों ने "लक्ष्मी' के आगमन को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी। घर से केवल 7-8 किमी की दूरी बची थी...। तभी एक भीषण टक्कर और पहली संतान की खुशियां गम में बदल गई।