Microsoft के Global Outage पर पूर्व केंद्रीय IT राज्यमंत्री Rajiv Chandrashekhar ने कही बड़ी बात

2024-07-19 13

पूर्व केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल आउटेज को लेकर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे 30-35 साल के टेक्नोलॉजी के जीवन में पहली बार ऐसा एक गहरा आउटेज मैंने देखा है। माइक्रोसॉफ्ट 365 और माइक्रोसॉफ्ट सुइट का इस्तेमाल लाखों भारतीय करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर कोई भी रुकावट कई कंपनियों के कारोबार और संचालन को बाधित करती है। जो हम डिजिटल दुनिया में इतनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। एक सॉफ्टवेयर का छोटा पुर्जा भी है उसमें भी इतने बड़े पैमाने पर डिसरप्शन हो सकता है।

#microsoftserver #microsoftoutage #microsoftserveroutage #microsoft #rajivchandrashekhar

Videos similaires