Prabhudas Liladher की Vaishali Parekh ने कहा, ‘इस बार लोकलुभावन बजट की है उम्मीद’

2024-07-19 1

22 जुलाई से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट 23 जुलाई को पेश करने जा रही हैं। बजट पर तमाम विशेषज्ञों की ओर से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। प्रभुदास लीलाधर की उपाध्यक्ष (तकनीकी अनुसंधान) वैशाली पारेख ने कहा कि अधिकांश लोगों को एक लोकलुभावन बजट की उम्मीद है, जिससे एफएमसीजी कंपनियों को लाभ हो।


#unionbudget2024 #budget2024 #phdchamberofcommerceandindustry #drspsharma #financeminister #nirmalasitharaman

Videos similaires