किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का सरगना क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी में भी रह चुका है शामिल, अन्य आरोपियों के बारे में भी सामने आई महत्वपूर्ण जानकारी
2024-07-19 89
राजधानी में किडनी रैकेट का पर्दाफाश किए जाने के बाद आरोपियों के बारे में लगातार जानकारियां निकलकर सामने आ रही हैं. इसी क्रम में रैकेट के सरगना के अलावा आरोपियों के काम व उन्हें दिए जाने वाली रकम को लेकर जानकारी सामने आई है