Cyber Expert Pawan Duggal ने बताया Microsoft पर Cyber Attack के पीछे का मकसद

2024-07-19 8

शुक्रवार को दुनियाभर में कथित साइबर अटैक के कारण माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से ग्लोबल आउटेज के कारण बड़े स्तर पर लोगों का कामकाज प्रभावित हुआ। संभावित रूप से साइबर सुरक्षा में सेंधमारी का ये दुनिया का सबसे बड़ा मामला है। इसको लेकर साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने कहा आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इसे कहीं ना कहीं साइबर टेरर के मामले से जोड़कर भी देखा जा सकता है। दुनियाभर में हड़कंप मच गया। इसके पीछे का मकसद कहीं न कहीं लोगों के अंदर डर और दहशत फैलाना था। इससे सरकार पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं। हम लोग इतने आश्रित हो चुके हैं इस ईकोसिस्टम पर और साइबर सिक्योरिटी के महत्व को भूल गए हैं।

#cyberexpert #pawanduggal #microsoftserver #microsoftoutage #microsoftserveroutage #microsoft

Free Traffic Exchange