मेडिकल कॉलेज में अंगदान के प्रति किया जागरूक, दिलाई शपथ, मेडिकोज ने ली सेल्फी

2024-07-19 37

सरकार के जुलाई माह को अंगदान माह घोषित किए जाने के बाद झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में गुरूवार को अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सेल्फी प्वाइंट पर जिले के प्रथम अंगदान करने वाले भृूरिया कंजर को याद किया गया। डॉ.राम सेवक ने बताया कि भारत लाईव अंगदान में अग्रणीय है, परन्तु मृत्योपरांत ब्रेन डेड अंगदान में काफी पीछे है।