थार में मेघ मल्हार, एक घंटे में ढाई इंच से ज्यादा बरसा पानी
2024-07-18
30
मानसून सीजन की पहली जोरदार बरसात ने थार को तर कर दिया। पहले आंधी और फिर तूफानी बारिश करीब एक घंटे से ज्यादा देर तक चली। मौसम विभाग ने गुरुवार शाम को 8.30 बजे तक 68 एमएम बरसात दर्ज की।