रामदेवरा. क्षेत्र में गुरुवार शाम को भीषण गर्मी व उमस के बीच काली घटाओं ने कुछ देर के लिए पानी बरसाया, लेकिन भीषण गर्मियों में से आमजन को कोई राहत नहीं मिली। गुरुवार सुबह से तेज गर्मी व उमस का दौर देर शाम तक बना रहा। लोग पसीने से नहाते रहे। शाम करीब 5 बजे अचानक मौसम के बदलने से कुछ देर के लिए जोरदार बारिश हुई , जिससे परनाले बहने लगे। सड़कों पर पानी जमा हो गया। इस दौरान छोटे से लेकर बड़े लोगों तक ने बरसात में स्नान करने का जमकर लुफ्त उठाया।