तमिल मास आडी के पहले दिन दुग्धाभिषेक के लिए मंदिरों में भीड़
2024-07-18
36
तमिल मास आडी के पहले दिन बुधवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। चेन्नई के मइलापुर स्थित मुंडकनीअम्मन मंदिर में सुबह से ही दुग्धाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतारें देखी गई।
दुग्धाभिषेक करते श्रद्धालु।