Uttarakhand Exclusive: डॉ अब्दुल कलाम स्मार्ट मदरसा,कक्षाएं,बोर्ड और बच्चों को देखकर कहेंगे बहुत खूब

2024-07-18 97

मदरसे का नाम जुबान पर आते ही पुरानी बिल्डिंग, कुरान पढ़ते मुस्लिम कपड़ों में बच्चे और साधारण कक्षाओं में पढ़ाते पुराने टीचर कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आती है।

लेकिन देहरादून में तैयार हो रहे स्मार्ट मदरसे को देखकर आप चौंक जाएंगे। आधुनिक ड्रेस, स्मार्ट क्लास में स्मार्ट बोर्ड से हाईटेक पढ़ाई मानों किसी महंगे निजी स्कूल में पहुंच गए हों। लेकिन सच मानिए ये है स्मार्ट मदरसा।

देहरादून का लक्खीबाग इलाका। मुस्लिम कॉलोनी में एक ​पुराने स्कूल का कायाकल्प हो गया है। जो कि अब डॉ अब्दुल कलाम मॉर्डन मदरसे के नाम से जाना जाएगा। मदरसे के गेट के अंदर एंट्री करते ही ऐसा लगा मानों किसी बड़े निजी स्कूल में आ गए हैं। क्लास रुम में स्मार्ट बोर्ड और स्मार्ट क्लास बन कर तैयार है।


~HT.95~

Videos similaires