22 जुलाई से सावन महीना शुरू हो रहा है जिसको लेकर वाराणसी में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पिछले साल एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने सावन महीने में दर्शन किया था। वहीं इस बार डेढ़ करोड़ का अनुमान इस पूरे सावन महीने में लगाया जा रहा है। इसी को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिग जैग बनाया जा रहा है जिससे काफी संख्या में श्रद्धालु परिसर में आ सके और पंखा, कूलर और पानी की व्यवस्था की गई है जिससे लोगों को उमस से राहत मिले। साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन और वीवीआईपी सुविधा पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा।
#kashivishwanath #varanasi #savan