पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ा ऐलान किया है सीएम मान ने कहा, आम आदमी पार्टी आज एक राष्ट्रीय पार्टी है। जब से हमने गुजरात में 14 प्रतिशत वोट हासिल किए तब से हम आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पार्टी बने। उन्होंने कहा, कि सिर्फ दस सालों में राष्ट्रीय पार्टी बनी है। दो राज्यों में हमारी सरकार है और विभिन्न राज्यों में विधायक हैं। भगवंत मान ने कहा, आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है की अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं। जिसे हम पूरी शक्ति से लड़ेंगे। क्योंकि दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है। आधा हरियाणा पंजाब से टच करता है और आधा दिल्ली से। उन्होंने कहा, जब हमने रोहतक, जींद जैसी जगहों पर विजिट किया तब देखा कि जनता बदलाव लाना चाहती है। उनका मानना है कि हरियाणा में उनके साथ किसी ने वफा नहीं की, जो भी आया उसने लुटा। इसलिए हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि केजरीवाल साहब हरियाणा से बिलोंग करते हैं।
#Aam aadmi party #bhagwant mann #haryana assembly election #Chandigarh #Haryana Assembly Election #Punjab, #Arvind Kejriwal #AAP #Bhagwant Mann #AAP contest election in haryana