BUDGET 2024: कैसा है कैपिटल गेन्स टैक्स स्ट्रक्चर, क्या बजट में होगा LTCG, STCG में कोई बदलाव?

2024-07-18 21

कैपिटल गेंस टैक्स (Capital Gains Tax) में LTCG और STCG दोनों शामिल हैं. इस टैक्स रिजीम (Tax Regime) का स्ट्रक्चर थोड़ा जटिल है. पिछले कई बजट से निवेशकों (Investors) से लेकर टैक्स एक्सपर्ट्स (Tax Experts) इसमें बदलाव की मांग कर रहे हैं. इस वीडियो में समझें कि देश में मौजूदा कैपिटल गेंस टैक्स स्ट्रक्चर कैसा है और क्यों इसमें बदलाव की मांग हो रही है?