नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने पटना एम्स के 4 छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसको लेकर एम्स के निदेशक ने कहा कि हमें सीबीआई की ओर से वाट्सएप के जरिए जानकारी मिली कि हमारे छात्र चंदन सिंह इसमें शामिल हैं। उन्होंने मुझे फिर संदेश भेजा कि 3 और छात्र हैं। सीबीआई ने कुल 4 छात्रों को हिरासत में लिया है। इनमें से 3 2021 बैच के हैं और एक 2022 बैच का है, लेकिन हमें उनके शामिल होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सीबीआई का कहना है कि पूछताछ के बाद बताएंगे कि मामला क्या है।
#neetpaperleek #neetexam #cbi #patnaaiims #patna #biharnews #cbineet