आयुर्वेद चिकित्सालय में दवाओं का टोटा, रोगियों के अधूरे रह रहे नुस्खे

2024-07-18 141

हिण्डौनसिटी. सरकार भले ही प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के बढ़ावे के दावे कर रही है, लेकिन हकीकत में औषधालयों में दवाओं का टोटा बना है। रसायन शाला से हो रही औषधियों की आपूर्ति रोगियों की आवक की तुलना में ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहीं हैं। ब्लाक स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सालय में कई माह से दवाइयों की आपूर्ति नहीं मिलने से कमी बनी हुई है।

Videos similaires