मातमी धुनों के साथ निकाला मोहर्रम का जुलूस, कर्बला में किया सुपुर्द-ए-खाक ... देखें वीडियो ....

2024-07-17 7


किशनगढ़बास ञ्च पत्रिका. कस्बे में बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत हुसैन और उनके योद्धाओं की शहादत की याद में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। उसके बाद ताजियों को कर्बला में सुपुर्द ए खाक किया गया। कस्बे में तिजारा रोड स्थित मस्जिद पर ढोल नगाडों एवं मातमी धुनों के साथ मनाया गया जिसमें क्षेत्र के हजारों महिला, पुरुषों एवं बच्चों ने भाग लिया। मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग तिजारा रोड स्थित मस्जिद पर प्रात: से ही एकत्रित होना शुरू हो गए थे। इस मौके पर ढोल नगाडों एवं मातमी धुनों के साथ मोहर्रम पर्व मनाया गया तथा युवाओं ने पट्टेबाजी एवं हैरत अंगेज कारनामें दिखाएं। दोपहर के बाद ताजिये का जुलूस मातमी धुनों के साथ तिजारा रोड से प्रारंभ होकर तोप सर्कल, खैरथल रोड़ से अहमद बास होते हुए टांकाहेड़ी रोड स्थित कर्बला मैदान में पहुंचा जहां पर ताजिए को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुपुर्द ए खाक किया गया।
इस मौके पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की ²ष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के ताजीयेदार कुर्सीद व रहमत शाह अल्वी ने बताया कि मुहर्रम मुस्लिम समुदाय का विशेष एवं बेहद खास पर्व है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मुहर्रम इस्लाम धर्म का पहला महीना होता है। जिसकी शुरुआत 7 जुलाई 2024 से हो चुकी है। माना जाता है कि मुहर्रम को बकरीद के 20 दिन बाद मनाया जाता है। भारत में मुहर्रम मनाने की तिथि हमेशा चांद निकलने पर तय की जाती है।

Videos similaires