व्यक्ति के अच्छे कर्म ही दिलाते हैं सफलता - साध्वी मनोहरश्रीजी

2024-07-17 11

दादा मेले का समापन : दादा गुरुदेव की शोभायात्रा निकाली

अजमेर. जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छाचार्य जिनदत्तसूरि दादाबाड़ी विभिन्न धर्माें की आस्था की केन्द्र स्थली है। दादा जिनदत्तसूरि ने अपने आत्मबल, तपोबल मंत्र शक्ति से जैन समाज की अद्भुत प्रभावना की। किसी भी कार्य को करने से पहले उसके अच्छे-बुरे परिणामों पर अवश्य सोचना चाहिए, ताकि उस कार्य को सही ढंग से किया जा सके। यह विचार साध्वी मनोहर श्रीजी ने बुधवार को जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छाचार्य जिनदत्तसूरि दादाबाड़ी में धर्मसभा में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारे कर्म अच्छे नहीं होंगे तो सफलता प्राप्त नहीं हो सकती।

प्रवक्ता रिखब सुराना ने बताया की दादा मेले के दूसरे दिन सुबह 6 बजे से सामूहिक भक्ताकर स्रोत एवं दादागुरुदेव इकतीसा पाठ और सामूहिक स्नात्र पूजा अर्चना हुई। इसमें मुम्बई, बैंगलूरू, दिल्ली, गोवा समेत प्रदेशभर से आए श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।
दादा मेले के मौके पर दादा गुरुदेव श्री जिनदत्तसूरि का वरघोड़ा निकाला गया। इसके दादाबाड़ी पहुंचने पर प्रकाशचन्द, रतनचन्द कांकरिया परिवार, अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार लूणिया, जयदीप पारख, सुशील वैद, अरविन्द सिंघवी ने वरघोड़ा की अगवानी की।

Videos similaires