बांडी नदी में अतिक्रमण, पक्के निर्माणों पर नहीं कार्रवाई

2024-07-17 21

-अतिक्रमियों को 66 से अधिक नोटिस, झाडि़यां हटाकर चुप बैठे अधिकारी

-अतिक्रमण हटाने और रोकने से अफसरों को नहीं सरोकार
अजमेर. कुछ माह पहले अजमेर विकास प्राधिकरण ने बांडी नदी क्षेत्र में जिस जोर-शोर से बबूल की झाडि़यां हटाकर फॉयसागर से ज्ञान विहार तक बहाव क्षेत्र को साफ किया था, उसके बाद अफसरों ने चुप्पी साध ली है। अफसरों ने नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमणों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जिससे बांडी नदी एक बार फिर अतिक्रमण की चपेट में आ गई है। नदी के कई हिस्सों में मलबा डालकर पाटा जा रहा है। बबूल की झाडि़यां फिर से उग गई हैं। नदी के पेटे में बजरी डंप कर रास्ता निकाल लिया गया है। ऐसे में नदी का पानी निर्बाध रूप से ज्ञान विहार तक नहीं पहुंच पा रहा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires