अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे, देवरिया डीएम दिव्या मित्तल ने एडीएम और पीडब्लूडी के अधिकारी को लगाई फटकार

2024-07-17 1,793

आईएएस दिव्या मित्तल इसके पहले मिर्जापुर की डीएम थी। बतौर मिर्जापुर डीएम उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी है। मिर्जापुर की जनता दिव्या मित्तल की कायल थी। उनके वहां से स्थानातांरण के बाद लोगों में काफी निराशा थी। हालाकि अभी हाल ही में उन्होंने देवरिया के जिलाधिकारी का चार्ज लिया और तुरंत एक्टिव हो गईं। बुधवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे के दौरान एडीएम और पीडब्लूडी के अधिकारियों ने धूप होने का हवाला दिया और छांव में बैठकर बात करने को कहा। जिसपर दिव्या मित्तल भडक़ उठीं और उन्होंने जो कहा वह सुनकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब प्रसंसा कर रहे हैं।

Videos similaires