नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारण उत्तर प्रदेश में उभरे असंतोष के कारण भारतीय जनता पार्टी अब डैमेज कंट्रोल मोड में जुट गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से अलग अलग भेंट कर रिपोर्ट ली।
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने सबसे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मीटिंग की। 10 सीटों के उपचुनाव के समीकरणों पर भी चर्चा हुई। चूंकि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में विधायकों और कार्यकर्ताओं में असंतोष उभरकर सामने आया है। ऐसे में केशव और नड्डा की इस सामान्य मुलाकात पर भी सभी की निगाहें टिकी रहीं।