Maulana Tauqeer Raza के बयान पर फूटा कथावाचक Devkinandan Thakur का गुस्सा

2024-07-16 54

मौलाना तौकीर रजा ने सोमवार को बरेली में हिंदू लड़के-लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर उनका निकाह कराने का ऐलान किया था जिस पर हिंदू संत समाज की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। मथुरा में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मौलाना के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हमारे संपर्क में भी कई मुस्लिम हैं, हमें ऐसा करने पर मजबूर न किया जाए। अब वो लोग कहां गए जो हिन्दुओं को हिंसक कहते थे। प्रशासन ने अगर अनुमति दी तो वो परिणाम भुगतने को तैयार रहे।

#maulanatauqeerraza #tauqeerrazaspeech #religiousconversion #islam #devkinandanthakur #kathavachak

Videos similaires