J&K में आतंकी हमलों को लेकर Dr Ajoy Kumar ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

2024-07-16 6

कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ अजॉय कुमार ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमलों को लेकर कहा है कि जब से मोदी जी ने तीसरे कार्यकाल की शपथ ली है तब से लेकर अब तक जम्मू में 78 आतंकी हमले हो चुके हैं। त्रिपुरा में सरकार के लोग ही आम जनता को मार रहे हैं और जम्मू में लॉ एंड ऑर्डर पूरे तरीके से बर्बाद हो चुका है। इसके अलावा वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में तो कोई अपने घर में सोता रहता है और उसकी निर्मम हत्या कर दी जाती है उसके बावजूद बीजेपी के प्रवक्ता कहते हैं कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं यह बेहद शर्मनाक है। वहीं मौलाना तौकीर रजा के बयान पर अजॉय कुमार ने कहा कि मौलाना के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

#maulanatauqeerraza #drajoykumar #congress #bjp #jammukashmir #terrorattack #bihar #mukeshsahani

Videos similaires