Doda आतंकी हमले पर बोले BJP नेता Tarun Chugh, “Pakistan हारी हुई लड़ाई लड़ रहा है”

2024-07-16 0

जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। इस घटना पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में बीजेपी नेता तरूण चुघ ने कहा कि यह घटना दुखद है और कष्टदायक भी है। एक भी आतंकवादी जो हमारे लोगों पर हमला कर रहा है उसे बख्शा नहीं जाएगा। पाकिस्तान हारी हुई लड़ाई लड़ रहा है। आतंकवाद को समूल खत्म कर दिया गया है। हर एक आतंकवादी को मौत के घाट उतारा जाएगा।

#jammukashmir #dodaattack #dodaterrorattack #bjp #kathua #jammu #tarunchugh