नोएडा में डायल 112 की गाड़ी को चलाकर रील बनाया, वायरल होते ही oyo का मैनेजर पहुंच गया जेल, ड्यूटीरत कांस्टेबल हुए सस्पैंड

2024-07-16 18

reel maker by driving Dial 112 vehicle person arrested : नोएडा में पुलिस वाहन का प्राइवेट व्यक्ति द्वारा चलाए जाने और रील बनाने के मामले मे वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई की गई. मामले में जहां पीआरवी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गाया है वही पीआरवी को चलाने वाले OYO के मेनेजर को थाना सेक्टर 113 की पुलिस द्वारा सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.