नीति आयोग ने 12 जुलाई को एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 जारी किया। कुछ पैमानों पर स्थिति में सुधार के बावजूद बिहार एसडीजी इंडिया इंडेक्स में सबसे निचले पायदान पर रहा। इस पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार नें मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम स्वीकार करते हैं बिहार ऐतिहासिक रूप से पिछड़ा है। बिहार अंतरराष्ट्रीय नदियों का कहर झेलता है। आज भी निर्माण के क्षेत्र में हमारा विकास दर यूपीए अथवा एनडीए सरकार में लगातार कायम है। इसीलिए हमारी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने कहा कि हमें विशेष दर्जा या विशेष पैकज चाहिए। मानव विकास सूचकांक के लिए, शिक्षा स्वास्थ्य के मामले में, रोजगार के मामले में, शिक्षा के क्षेत्र में हम नंबर वन है। महिलाओं की पुलिस में भागीदारी में नंबर वन है। हम नंबर वन बनना चाहते हैं।
#NeerajKumar #JDU #NitiAayog #SdgIndex #Bihar #BiharPolitics #Development