यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा से पुलिस महकमे से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां पुलिस की डायल 112 वैन में होटल संचालक ने रील बनाई। डायल 112 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बनाने के लिए गाड़ी दे दी। पुलिसकर्मी खुद गाड़ी से उतरे और रील बनाने के लिए युवक को इजाजत दे दी। शहर के सेक्टर 116 इलाके में डायल 112 की गाड़ी से रील बनाई गई। गाड़ी चलाने वाले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और डायल 112 के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
#noidanews #noidapolice #dial112 #uppolice #policereel