समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद नें मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस दल में जाती है उसे तोड़ने का काम करती है। भाजपा को संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। भाजपा लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से हारी है। भाजपा बताए हार की जिम्मेदारी किसकी है? जब भी कोई निर्णय हो समाजवादी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है। धर्म के आधार पर किसी निर्णय को समाजवादी सही नही मानती है। लेकिन महिलाओं के लिए अगर कोई निर्णय है तो समाजवादी पार्टी उसका सम्मान करती है।
#SamajwadiParty #FakhrulHasanChand #BJP #Lucknow #BjpKaryaSamityBaithak