Noida में Cyber Criminals ने बैंक का सिस्टम हैक कर उड़ाए 16 करोड़ रुपए

2024-07-15 3

नोएडा में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला नोएडा सेक्टर 62 के नैनीताल बैंक से सामने आया है जहां बैंक का सिस्टम हैक कर 16 करोड़ रुपए रुपए निकाल लिए गए। इसी फ्रॉड को लेकर नैनीताल बैंक के मैनेजर ने अपनी शिकायत साइबर क्राइम थाने के साथ-साथ अन्य बड़ी एजेंसियों में भी दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत में नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर ने बताया कि जांच में पता चला कि आरटीजीएस की संदिग्ध हैकिंग करके धोखाधड़ी से लेनदेन किया गया है। संदिग्ध खातों में 17 जून तक रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। राशि कई बैंकों के अलग-अलग खातों में जमा कराई गई है धोखाधड़ी से ट्रांसफर की गई रकम को फिर से वापस पाने के लिए संबंधित बैंकों को ईमेल भेजकर खातों को फ्रीज करने के लिए कहा गया है।


#Noidanews #uttarpradeshnews #cybercrime #banksystemhack #nainitalbank #Noidabranch #Noidacybercrime

Free Traffic Exchange