पिछले दिनों भारतीय जन मोर्चा के संस्थापक सरयू राय की मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर हुई थी। इस मुलाकात के बाद सरयू राय ने धनबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान झारखंड चुनाव को लेकर जदयू और उनकी पार्टी के गठबंधन की इक्षा जाहिर की थी। इसको लेकर जदयू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के व्यक्तिगत और राजनीतिक मित्र सरयू राय जी है और वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के आइकॉन रहे हैं। लालू यादव अगर जेल की सलाखों तक पहुंचे कैदी नंबर 3351 के रूप में चिन्हित हुए तो उसमें सरयू राय, सुशील मोदी, ललन सिंह, रवि शंकर जी की अहम भूमिका रही है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने यह स्पष्ट किया है कि हम झारखंड में चुनाव लड़ेंगे। अगर हमारी एक मुलाकात से ही बेचैनी है तो इसका मतलब हमारा आने वाला दिन अच्छा है।
#NeerajKumar #JDU #Meeting #Saryurai #Bihar #BiharPolitics #Development