स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मोदी सरकार की घोर आलोचना की थी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के समय और मीडिया मे यह बात भी फैलाई गयी की मोदी और स्वामी जी मे छतीश का आकड़ा है। लेकिन अनंत राधिका की शादी मे उन्होंने इस मुद्दे पर बात कर के साफ़ कर दिया है की वह मोदी जी के शुभचिंतक है लेकिन कभी कभी उन्हें सही नहीं लगता उस पर अपनी अलग राय रखता हु और उसे वयक्त भी करता हु