देश का आम बजट 2024 आगामी 23 जुलाई को आने वाला है. वित्त मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस बार हर किसी को काफी उम्मीदें हैं. चर्चा है कि सरकार अपनी बेहद पॉपुलर सामाजिक सुरक्षा पहल, अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत न्यूनतम गारंटी राशि को बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है.
#atalpension #atalpensionyojana #budget2024 #budget2024expectations #niramalasitharaman #financeminister #modigovt #pmmodi