महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद चुनाव में महायुति की जीत और महाविकास अघाड़ी की हार के बाद संजय राउत ने कहा कि, "एक पार्टी के उम्मीदवार बनते हैं चुनकर आते हैं और दूसरे पार्टी को वोट करते हैं सीक्रेट वोटिंग करते हैं, हम लगभग ढाई साल से सर्वोच्च न्यायालय के सामने हमारा माथा फोड़ रहे हैं हमारे 40 एमएलए और शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 40 एमएलए जिसने पार्टी बदल दी है उसके खिलाफ याचिका चल रही है और जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा है कि यह गैरकानूनी है इसका मतलब यह सीधा-सीधा पक्षांतर विरोधी कानून है, फिर भी एक गैर संवैधानिक सरकार अगर कोई चला रहा है महाराष्ट्र में तो मैं मानता हूं कि यह संविधान की हत्या है सिर्फ इमरजेंसी संविधान की हत्या नहीं है और संविधान की हत्या देश के गृहमंत्री देश के प्रधानमंत्री न्यायालय के माध्यम से कर रहे हैं। हम ढाई साल से सर्वोच्च न्यायालय के सामने खड़े हैं कि महाराष्ट्र में एक असंवैधानिक सरकार केंद्र की मदद से चल रही है खुलेआम संसद की खरीदी और बिक्री की जा रही है और हमें सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है 14 जुलाई को होने वाला था और अभी 14 अगस्त को अंतिम फैसला कर दिया गया। जो तारीख हमें दी जाती है वह हर तारीख मैं संविधान की हत्या मानता हूं।"
#sanjayraut #Shivsena #maharashtra