यूपी के अमरोहा में गंगा नदी उफान पर चल रही है। धीरे धीरे गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। हरिद्वार बैराज से गंगा नदी में 30662 क्यूसैक पानी छोड़ा किया गया है। लगातार बढ़ते गंगा नदी के जलस्तर के चलते अमरोहा में गंगा किनारे स्थित खादर के इलाके में खेतों में गंगा का पानी घुस गया है। जहां पशुओं के लिए चारा लाने में किसानों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को बच्चों की जान जोखिम में डालकर बाढ़ के पानी से गुजरना पड़ रहा है। तिगरी गंगा का जलस्तर 199.50 सेमी दर्ज किया गया है। जबकि यहां गंगा नदी का खतरे का निशान 202.00 सेमी पर है।
#latestnews #hindinews #gangariver #monsoon #redalert #rainfall #rainalert