श्रीमद्भागवत से पहले निकाली कई किमी लम्बी कलश यात्रा ... देखें वीडियो ...

2024-07-14 116


राजगढ. कस्बे के स्टेशन मार्ग स्थित धर्म नगरी अवधूत दत्त आश्रम पर आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ महोत्सव से पहले रविवार को बैण्ड-बाजों व ढोल-नंगाडों के साथ गणेश पोल मंदिर से कलश यात्रा शुरू होकर मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा में 551 महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए भजन व नृत्य करते हुए चल रही थीं।
इस मौके पर श्रद्धालु महिला-पुरुष जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। मुख्य मार्गो पर कई जगह कलश यात्रा व कथावाचक स्वामी अमन भारती व स्वामी श्याम भारती का पुष्प वर्षा व माला पहनाकर स्वागत किया। कोतवाल रामजीलाल मीना के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मार्गो पर पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा। यात्रा के कथास्थल अवधूत दत्त आश्रम पहुंचने पर प्रसाद का वितरण किया गया। कथावाचक स्वामी अमन भारती ने श्रीमद् भागवत सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए कहा कि भागवत कथा ही सत्संग है। महेश तबेला व रमेश भारती ने बताया कि प्रतिदिन श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ दोपहर एक से शाम पांच बजे तक चलेगी। इस अवसर पर तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा, मदनलाल शर्मा, खेमङ्क्षसह आर्य, किशन मुखीजा, राजू मुखीजा, सुरेश मीना, संजय राजस्थानी सहित सैकडों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires