पहली बरसात में उखड़ी डामर व गिट्टी, सीसी सड़क पर आई दरारें
2024-07-14
160
क्षेत्र की जरखोदा पंचायत से रोठेदा की ओर बनी डामर सड़क पहली बरसात में ही उखड़ गई है। सड़क से डामर गायब हो गया तथा डामर के नीचे बिछी गिट्टी व मिट्टी बाहर आ गई। मानसून की पहली बरसात ने ही सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल दी।