सागर. सागर में आए दिन घरों व आसपास के परिसरों में सांप निकलने का सिलसिला जारी है। सागर में सबसे ज्यादा कोबरा प्रजाति के सांप निकलते हैं। बीते दिनों मकरोनिया क्षेत्र में ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां पर पेड़ पर जैसे ही लोगों ने दो सांपों को लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। सांपों के इस जोड़ों को पकडऩे के लिए स्नैक कैचर अकिल बाबा को बुलाया गया, जो अपने बेटे के साथ पहुंचे और फिर दोनों सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया।