दिल्ली में पेड़ काटने को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर ‘आप’ की नेत्री प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी का काम ही है लोगों को गुमराह करना, बीजेपी ने झूठा भ्रम फैलाया है क्योंकि जो सतवारी रिच एरिया है यहां एक भी पेड़ काटने के लिए सुप्रीम कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ती है। सुप्रीम कोर्ट में भी एलजी साहब 3 तारीख तक गुमराह करने की कोशिश करते रहे कि उन्होंने पेड़ कटवाने की परमिशन नहीं दी है। कोर्ट ने भी कल इस मामले को लेकर टिप्पणी की है। दिल्ली सरकार दिल्ली को पॉल्यूशन मुक्त करने के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म काम कर रही है जिसमें लॉन्ग टर्म में हमने दिल्ली वालों को 24 घंटे बिजली दी है, जनरेटर को बंद किया है और पीएनजी गैस से लोगों को सप्लाई दी है।
#Priyankakakkar #aamaadmiparty #aapgovernment #delhigovernment #delhilg