अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वो घायल हो गए। ट्रंप पर हुए इस हमले को लेकर भारत में भी तमाम विशेषज्ञों की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। विदेश विशेषज्ञ डॉ धनंजय त्रिपाठी ने बताया कि यह एक असफलता है, अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी की। क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भी रह चुके हैं। इस तरीके का अटेम्प्टेड एसेसिनेशन जो हुआ है, यह कहीं ना कहीं दर्शाता है कि कुछ खूफिया एजेंसी है, उनकी तरफ से ढील दी गई है। अमेरिका दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना जाता है, शक्तिशाली देश माना जाता है। तमाम विपक्षी पार्टियों को भी इस घटना की निंदा करनी चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र के अंदर यह सब चीज जायज नहीं है।
#DonaldTrump #Shooting #AttackonDonaldTrump #SuspectThomasMatthewCrooks #Trump #PennsylvaniaRally