Donald Trump पर गोली चलने को लेकर बोले Dr JK Bansal, ‘गन कल्चर पर लगाम लगानी होगी’

2024-07-14 2

अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला किया गया। ट्रंप पर गोली चलाई गई जिसमें वो घायल हो गए, उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस हमले को लेकर भारत में भी तमाम विशेषज्ञों की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। रिटायर्ड मेजर जनरल जेके बंसल ने आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला बहुत निंदनीय है। पास की बिल्डिंग को सैनिटाइज़ नहीं करना सुरक्षाकर्मी की बड़ी चूक है। दूसरी बात वहां के गन कल्चर पर लगाम लगाने की जरूरत है।

#DonaldTrump #Shooting #AttackonDonaldTrump #SuspectThomasMatthewCrooks #Trump #PennsylvaniaRally